मुहम्मद का असली पिता कौन ? -भाग 1
अस्वीकरण -इस लेख का उद्देश्य किसी की आस्था और मान्यता पर चोट करना नहीं है ,बल्कि इस्लामी किताबों और इस्लामी वेबसाइटों में उपलब्ध जानकारी के आधार पर मुहम्मद के असली पिता के बारे सच्चाई का पता करना है इस कार्य का निष्पादन करने में लेख में जिन किताबों के हवाले दिए गए हैं ,हम उनकी सत्यता का दावा नहीं करते
आज मुसलमानों के कामों को देख कर सारी दुनियां समझ चुकी है कि मुहमद कैसे व्यक्ति रहे होंगे यद्यपि मुहमद की जीवनी के बारे में कई किताबें मौजूद है .लगभग सभी में यही बताया गया है कि मुहम्मद के पिता का नाम अब्दुल्लाह था जो अब्दुल मुत्तलिब के पुत्र थे और मुहम्मद की माता का नाम अमीना था और मुहमद का जन्म सन 570 ईस्वी में हुआ था
1-मुहम्मद ने पिता का नाम अब्दुल्लाह बताया
सन 628 में हुदैबिया नाम की जगह में कुरैश केलोगों और मुहम्मद के बिच एक लिखित संधि हुई थी जिसमे मुहमद ने अपने पिता का नाम अब्दुल्लाह लिखवाया था हदीस इस प्रकार है
.तब रसूल ने कागज हाथ में लिया और खुद लिख दिया
“हाजा मा मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह कद वाकिफत अलैहि- هذا ما محمد بن عبد الله قد وافقت عليه”
यानी यही बातें हैं , जिन पर मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह सहमत है .
(This is what Muhammad bin Abdullah has agreed upon )
https://sunnah.com/bukhari:2699
Reference : Sahih al-Bukhari 2699
In-book reference : Book 53, Hadith 9
USC-MSA web (English) reference : Vol. 3, Book 49, Hadith 863
इसलिए हमें इस बात पर शंका तब हुई जब प्रमाण मिले की मुहम्मद के पिता की मौत सन 566 ईस्वी में यानी मुहम्मद के जन्म से चार साल पहले ही हो चुकी थी ,ऐसा कैसे हो सकता है ? और दूसरी शंका तब हुई जब मुहमद ने एक हदीस में खुद कहा है क़ि मैं वास्तव में अब्दुल मुत्तलिब का पुत्र हूँ ,देखिये
2-मुहम्मद ने पिता का नाम बदला
وَالنَّبِيُّ صلى الله عليه وسلم يَقُولُ “ أَنَا النَّبِيُّ لاَ كَذِبْ أَنَا ابْنُ عَبْدِ الْمُطَّلِبْ ”.
अना अन्नबी ला कजब अ ना बिन अब्दुल मुत्तलिब
अर्थ -मैं नबी हूँ और झूठ नहीं बोलता वास्तव में मैं अब्दुल मुत्तलिब का पुत्र हूँ
‘I am the Prophet (ﷺ) in truth: I am the son of `Abdul Muttalib.’ ”
https://sunnah.com/bukhari:2864
Reference : Sahih al-Bukhari 2864
In-book reference : Book 56, Hadith 80
USC-MSA web (English) reference : Vol. 4, Book 52, Hadith 1163-
पिता के नाम के बारे में मुहम्मद की इन दौनों परस्पर विरोधी हदीसों को देख कर पता चलता कि मुहम्मद एक अवैध संतान था जिसको सन 628 के बाद असली बाप का नाम बता दिया गया था ,अवैध संतान होने के कारन ही मुहमद के सभी चाचा मुहमद का निरादर करते थे जैसा इस हदीस में दिया है
3-मुहम्मद परिवार में एक गुलाम था
अब्दुल मुत्तलिब के परिवार में मुहम्मद की कोई इज्जत नहीं थी एक बार मुहमद के चाचा हमजा ने मुहम्मद से कहा परिवार में तुम्हारी हैसियत एक गुलाम से अधिक नहीं है
अरबी =हल अन्तुम इल्ला अबीदुल बानी ?
فَدَخَلَ عَلَى حَمْزَةَ فَتَغَيَّظَ عَلَيْهِ فَرَفَعَ حَمْزَةُ بَصَرَهُ وَقَالَ
هَلْ أَنْتُمْ إِلاَّ عَبِيدٌ لآبَائِي فَرَجَعَ رَسُولُ اللَّهِ صلى الله عليه وسلم يُقَهْقِرُ حَتَّى خَرَجَ عَنْهُمْ،
Hamza looked up and said, ‘Aren’t you only the slaves of my forefathers?’ The Prophet (ﷺ) retreated and went out.
https://sunnah.com/bukhari:2375
Reference : Sahih al-Bukhari 2375
In-book reference : Book 42, Hadith 23
USC-MSA web (English) reference : Vol. 3, Book 40, Hadith 563
हमजा मुहम्मद का चाचा यानि अब्दुल मुत्तलिब का पुत्र था इसका जन्म मुहम्मद के जन्म से चार साल पाहिले हुआ था ,लेकिन इस बात पर भी शंका है क्योंकि जिस दिन अब्दुल मुत्तलिब ने अपने पुत्र अब्दुल्लाह यानी मुहम्मद के ( तथाकथित पिता )की शादी आमिना से कराइ थी .उसी दिन अब्दुल मुत्तलिब ने हलाह नामकी स्त्री से शादी की थी बाद में उसी से हमजा का जन्म हुआ था ,और जब आमिना और हाला की शादी एकहिं दिन हुआ था तो हाला की संतान आमिना की संतानसे चार साल बाद क्यों हुई ? मुस्लिम विद्वान इसका कारण यह बताते हैं कि मुहमद चार साल तक अपनी माता अमीना के गर्भ में रहे थे इसका पूरा विवरण अगले भागों में दिया जायेगा
यह लेख का पहला भाग है अगले भाग में इस्लाम से पहले की विवाह के प्रकार और मुहमद की माता आमिना के चार साल के गर्भ समय के बारे में बताया जायेगा (Longest Pregnency Period of World )
(
बृजनंदन शर्मा