भंडाफोड़ू लेखों के लेखक का परिचय
हमें इस बात को जानकर अत्यंत प्रसन्नता होती है कि पाठक हमारे लेख ध्यान से पढ़ कर अपनी टिप्पणियों से मुझे सुझाव देते रहते हैं और लेखों की सत्यता और प्रमाणिकता समझ जाते हैं , कुछ ऐसे लोग भी हैं ,जो मुझे व्यक्तिगत रूप से मिल चुके हैं ,
चूँकि देखा गया है कई लोग फर्जी आई डी बना कर इस्लाम के बारे में कुछ जाने बिना ही ऐसी बातें लिख देते हैं ,जिस से खुद तो फस जाते हैं , और मुस्लिमों को दंगे करने का अवसर देते हैं , हम जो भी लिखते हैं उस पर कोई उंगली नहीं उठा सकता , इसलिए हमारे कुछ दोस्तों ने आग्रह किया की हम लोगों को अपने बारे में जानकारी दे दूँ
पूरा नाम – बृज नंदन शर्मा ( सत्यवादी ) पिता स्व श्री प्रयाग नारायण शर्मा
जन्मस्थान – -झांसी उत्तर प्रदेश जन्म तारीख 16 फरवरी 1949 -आयु 74 वर्ष
व्यवसाय -पश्चिम रेलवे से मेल गार्ड के रूप 20 मई 1969 नियुक्ति , मुख्यालय मुम्बई सेन्ट्रल और सन 2001 में सेवा निवृत्त .
,शिक्षा -झाँसी के बुन्देलखंड यूनिवर्सिटी से स्तानक ‘
अतिरिक्त योग्यता – 1964 में उर्दू अरबी सीखी ,
उसी दौरान झाँसी के Saint Jude चर्च के फादर अनास्तुस कुलमी से लैटिन सीखी .
महात्मा आनंद स्वामी के प्रवचन सुनने से आर्यसमाज और सत्यार्थ प्रकाश सहित वैदिक ग्रंथों का अध्यन किया
20 मई 1969 को मुंबई सेन्ट्रल में गार्ड के रूप में नियुक्ति हुई , इसी बीच चर्नी रोड स्थित ईरान की एम्बेसी ख़ानए फरहंगे ईरान से फारसी सीखी , इंडो ज्यूइश कल्चरल सोसाइटी के सदस्य रहे , मुम्बई में यहूदी रब्बी (धर्म गुरु )
David S Rohekar से थोड़ी हिब्रू (Hebrew) सीखी , और दादर निवासी एक पारसी मित्र अस्पी नरीमन मिठाईवाला से पारसी ग्रन्थ अवेस्ता और गाथा भी पढ़ी . दारुल उलूम देवबंद से पत्राचार से अरबी व्याकरण सीखी .फिर मुम्बई जमा मस्जिद के मौलवी हाजी अहमद गुलाम मुहीउद्दीन से कुरान सीखी। जिसका प्रमाण पत्र 11 जन 1984 को मिला,
भाषा ज्ञान -पुस्तकों के माध्यम से गुजराती , गुरमुखि ( पंजाबी ) मराठी ,बंगाली , पाली , सिंधी संस्कृत तमिल ,मलयालम और नेपाली भाषा सीखी ,अंगरेजी के साथ 23 भाषा
उपलब्धि – भगवद्गीता का उर्दू कविता में देवनागरी लिपि में अनुवाद किया ( 27 मई 2001
अपने ब्लॉग में लेख प्रकाशित करना काम है , अबतक 928 लेख हो गए .
पुस्तक संग्रह -निजी संग्रह में 3500 से अधिक पुस्तकें है , जिनमे सभी धर्मों की पुस्तकें उनकी मूल भाषा में हैं
Email-
[email protected]
Blogs
http://geeta-urdu.blogspot.com
https://bhaandaaphodu.blogspot.com/
https://www.facebook.com/brijsharma123