नई दिल्ली । भाजपा की नीतियों का सामना करने के लिए मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है । यह कहना है अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एसडी विजयन का । श्री विजयन ने कहा कि भाजपा की सारी नीतियों से अखिल भारत हिंदू महासभा सहमत नहीं है। यह पार्टी कई मामलों को लेकर कांग्रेस की बी टीम के रूप में उभर कर सामने आई है। इसलिए इसकी नीतियां भी सावरकर के सपनों के अनुसार भारत का निर्माण करने में सफल और सहायक नहीं हो सकती । इसलिए हमारी पार्टी भाजपा का मजबूत विकल्प बनने का प्रयास जारी रखेगी ।
उन्होंने कहा कि हम भाजपा की उन नीतियों का विरोध करते रहेंगे जो कि हिंदुत्व , हिंदू राष्ट्र और हिंदुत्ववादी शासन व्यवस्था के विपरीत होंगी । श्री विजयन ने कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा राजनीति का हिंदूकरण करने की पक्षधर है। जबकि भाजपा ने आज तक इस विषय में अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जिससे स्पष्ट है कि वह कांग्रेस की तरह दोगली बातें करने में विश्वास रखती है । कांग्रेस की तरह का आचरण करने वाली भाजपा की इस प्रकार की दोगली राजनीति का हिंदू महासभा पर्दाफाश करेगी।
मुख्य संपादक, उगता भारत