शहर में घट रहा आइपीएल का क्रेज

नोएडा, आइपीएल का क्रेज शहर में ऐसा नहीं रहा, जैसा पहले संस्करण में था। युवाओं के साथ क्रिकेट प्रेमियों में भी आइपीएल के प्रति लगाव लगातार घटता जा रहा है। अब क्रिकेट प्रेमी और अपने पसंदीदा खिलाड़ी व फिल्मी सितारे की टीम होने के कारण आइपीएल के मैच देख रहे हैं। आइपीएल जब पहली बार शुरू हुआ था, तो युवाओं के साथ क्रिकेट प्रेमियों में टी-20 के प्रति बेहद उत्साह देखा गया था। आइपीएल को पसंद किए जाने का इससे बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता कि अधिकांश बार व पब के साथ रेस्तरां में बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाए गए थे। कई रेस्तरां में आइपीएल और टीमों व खिलाडिय़ों के हिसाब से व्यंजनों का विशेष मैन्यू तैयार किया था। कोई भी टीम खेले, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के साथ युवाओं में खासा क्रेज दिखाई देता था। इस बार स्थिति कुछ इतर दिखाई दे रही है। इस बार कही भी आइपीएल के लिए अलग से बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था नहीं है। जाने-माने रेस्तरां, पब व बार में विशेष मैन्यू तैयार नहीं किया गया है। जो लोग आइपीएल के मैच लगातार देखते थे।

 वे अब चुनिंदा टीमों के मैच देख रहे हैं। कारण जो खिलाड़ी जिसका पसंदीदा है, उस टीम को युवा जीतते देखना चाहते हैं। वहीं कुछ युवा अपने फिल्मी सितारे की टीम की जीत देखना चाहते हैं। ऐसा लग रहा है कि फटाफट क्रिकेट को युवा अब सिर्फ अपनी पसंद के खिलाड़ी व फिल्मी सितारों की वजह से ही पसंद कर रहे हैं।


Comment: