तीन माह में तीन गांवों को मिलेगा पेयजल

नोएडा, गांवों के विकास के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद अब प्राधिकरण तीन गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने को पौने आठ करोड़ रुपये खर्च करेगा। परियोजना के तहत तीनों गांवों में पांच हजार किलोलीटर पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। उच्च अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद योजना पर काम शुरू करके तीन माह में लोगों को पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा। योजना के तहत इलाहबांस, नया गांव व गेझा में प्राधिकरण जलापूर्ति शुरू करेगा। इलाहबांस व नयागांव में पानी की आपूर्ति के लिए पावर बूस्टर लगाए जाएंगे। इसके तहत दोनों गांवों को सेक्टर-85 की लाइन से जोड़ा जाएगा। साढ़े पांच करोड़ की लागत से गांवों में पानी आपूर्ति के लिए तीन हजार किलोलीटर (तीन लाख लीटर) क्षमता का बूस्टर स्टेशन और पंप लगाया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा करने, भूमिगत जलाशय बनाने और गांव में लाइन बिछाने के साथ सेक्टर-85 की पानी की लाइन से जोडऩे का खर्च भी इसमें शामिल है। वहीं गेझा गांव में भी पानी की आपूर्ति को बेहतर करने के लिए दो हजार किलोलीटर (दो लाख लीटर) क्षमता का बूस्टर पंप और स्टेशन तैयार किया जाएगा। यहां भी भूमिगत जलाशय बनाकर गांव में पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। इस योजना को पूरा करने में दो करोड़ 28 लाख रुपये खर्च होंगे। योजना को मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। काम शुरू होने के बाद दोनों योजनाओं को पूरा करने के लिए तीन माह का समय निर्धारित किया गया है।

Comment: